जीवीएम कान्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जीवीएम कान्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बस्ती - स्वतंत्र भारत के संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे होने पर देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर जीवीएम कान्वेंट स्कूल के परिसर में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी सिंह ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। संतोष सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश एवं समाज तभी प्रगति करेगा जब हम प्रगति करेंगे इसके लिए हमें अपनी सोच एवं आचरण में सुधार लाना होगा यही हमारी सच्ची देश सेवा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, एकल नृत्य, भाषण, नाटक एवं गीत के कार्यक्रम आयोजित कराए गए। कक्षा प्लेवे से ‘वंदे मातरम’ गीत पर कक्षा एलकेजी से ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ गीत पर एवं कक्षा यूकेजी से ‘कहते हैं हमको’ गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य करके वाह-वाही लूटी कक्षा प्रथम से ‘अन्यनया और ग्रुप’ ने ‘एक जिंदगी’ गीत पर कक्षा 2 से ‘वैष्णवी और ग्रुप’ ने ‘मैशअप’ गीत पर कक्षा तीन एवं चार के बच्चों ने अपने आकर्षक नृत्य के द्वारा सभी को सम्मोहित किया कक्षा 6 के बच्चों द्वारा ‘महाभारत’ पर समूह नृत्य एवं कक्षा 7 से ‘अंश एण्ड ग्रुप’ के द्वारा पेश किया गया नाट्य मंचन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। अभिराज, डेविड, अलाउल एवं अन्य छात्रों ने अपने प्रभावशाली भाषणों से सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कक्षा 8 से ‘तसलीम और ग्रुप’ ने ‘अए वतन मेरे वतन’ गीत गाकर सभी को आकर्षित किया। 
कार्यक्रम का संचालन वंशिका एवं अप्सरा ने सफलतापूर्वक किया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात बच्चों में मिठाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर राकेश, राजेश, गिरीश, प्रिंस, खुशबू, आकांक्षा, कोमल, काजल, श्रेया, नमरा, नेल्सन, आदि शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी