रिकवरी एजेंट ने खुद को मारी गोली, मौत
मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
- मड़ियांव पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में रिकवरी एजेंट ने खुद को गोली माकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर रिकवरी एजेंट की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पूजा रस्तोगी पत्नी प्रशान्त रस्तोगी उर्फ दीपक रस्तोगी निवासी हरिओम नगर निकट आईएमए स्कूल ने थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि शुक्रवार की रात को समय करीब एक बजे रात्रि को उसके पति प्रशान्त रस्तोगी पुत्र स्व. दधीचि कुमार रस्तोगी उपरोक्त ने अपने पिता की लाइंसेसी बन्दूक से स्वयं को गोली मार लिया। जिन्हें इलाज के लिए परिजन ट्रामा सेंटर, मेडिकल कालेज लेकर गये।
जहां पर डाक्टरों ने उसके पति प्रशांत रस्तोगी को मृत घोषित कर दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसआई अमित कुमार साहू थाना मड़ियांव द्वारा बताया गया कि दीपक रस्तोगी उपरोक्त उम्र करीब 40 वर्ष ने अपने कमरे में 12 बोर की लाइसेंसी बन्दूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक रिकवरी एजेंट था। मृतक के एक पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष व एक पुत्र उम्र करीब 14 वर्ष है।