हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल में सौहर्द पूर्ण मनाया गया रक्षा बंधन

भाई-बहन दुनियां के सच्चे मित्र और एक-दूसरे के मार्गदर्शक होते हैं : बीपी त्यागी

हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल में सौहर्द पूर्ण मनाया गया रक्षा बंधन

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भारत में बहन की रक्षा के लिए मनाया जाता है। अस्पताल की मेरी सभी बहने जो पूरे अस्पताल में सफ़ाई से लेकर हर विभाग में कार्य करती हैं और मुझे पूरे वर्ष कार्य के बारे में दोबारा बताने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ऐसी मेरी बहनों ने मुझे उनकी रक्षा करने की ज़िम्मेवारी सौंपी है मैं अपनी सभी बहनों को इस बात का बचन देता हूँ कि उनकी एक आवाज़ पर उनका ये डॉक्टर भाई उनकी रक्षा सुरक्षा के लिए हर समय उपलब्ध होने का काम करेगा, डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया कि इस पवित्र रिश्ते की हमारी सभी बहनों ने मेरी कलाई पर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया, जिसके लिए मैं अपनी सभी बहनों का हार्दिक आभार व अभिनंदन करता हूँ। और इसी प्रकार हमेशा अपनी बहनों के लिए बचनबद्ध रहूँगा।

IMG-20240819-WA0021

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां