महिला को खरीदकर ले जा रहे थे राजस्थान, 112 ने बरामद किया

बस का कई किलोमीटर पीछा कर 4 आरोपियों को पकड़ा

महिला को खरीदकर ले जा रहे थे राजस्थान, 112 ने बरामद किया

  • पीआरवी-3119 चार आरोपियों और महिला को अयोध्या पुलिस को सौंपा

लखनऊ। पीआरवी की सक्रियता से एक महिला गलत लोगों के चुंगल से बच गयी। पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। यूपी-112 को एक कॉलर ने फोन कर बताया कि कुछ लोग बस से जबरन एक महिला को लेकर जा रहे हैं। कॉलर ने बस नंबर के साथ ये भी बताया कि बस अभी अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर सत्ती चौरा चौकी को क्रास कर रही है।

सूचना के अधर पर पीआरवी-3119 बस का पीछा कर भेलसर के पास रोक कर यात्रियों से पूछताछ की तो एक 25 वर्षीय महिला ने रोते हुए घटना को बताया कि उसे ले जा रहे थे राजस्थान । पीड़ित महिला ने पीआरवी कर्मियों को बताया कि वह गोरखपुर की रहने वाली है।

महिला का आरोप है कि उसे एक लाख रुपये में खरीद कर आरोपी लालू सिंह, गोपाल सिंह, हुकुम सिंह और सुशील राजस्थान लेकर जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीआरवी कर्मियों ने तत्काल घटना की जानकारी रुदौली थानाध्यक्ष दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने संरक्षण में लेकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां