नशे में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर को हटाने की प्रक्रिया शुरू
डिप्टी सीएम ने देवरिया सीएमओ को दिए निर्देश
By Harshit
On
- तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
लखनऊ। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को नशे में ड्यूटी करना भारी पड़ गया है। ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने के आरोपों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। सोमवार को डिप्टी सीएम ने देवरिया सीएमओ को तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को हटाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। मामला देवरिया के बैतालपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार चौहान पर नशे में ड्यूटी करने के लगे गंभीर आरोपों का हैं।
डिप्टी सीएम ने डॉ. धीरेंद्र कुमार चौहान को हटाने की संस्तुति जारी कर दी है। देवरिया सीएमओ को प्रकरण की जाँच के आदेश दिए हैं। तीन दिन में जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश जानी कर दिये हैं। वहीं इसके अलावा डिप्टी सीएम ने गाजीपुर के मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आग लगने से पाँच एम्बुलेंस के जल जाने के प्रकरण की जाँच होगी।
इसके लिए सीएमओ के अधीन दो सदस्यीय जाँच कमेटी गठित की गई है। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयनाथ सिंह एवं डॉ. मनोज कुमार सिंह हैं। कमेटी को तीन दिन में जाँच पूरी करने के आदेश दिये हैं और जॉच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जाँच रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिये जायेगें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
10 Nov 2024 16:36:04
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
टिप्पणियां