किसान के हत्यारोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा
शव का अंतिम संस्कार करने से पूर्व की गिरफ्तारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में किसान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहर से भागने की फिराक में था। पुलिस ने यह खुलासा मृतक के अंतिम संस्कार से पूर्व ही कर लिया। मृतक का शव घर पहुंचने पर नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
बंथरा में सोमवार शाम शराब के नशे में बुजुर्ग किसान की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे मृतक किसान होरीलाल का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करने की कोशिश की। उनका आरोप था कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाही कर रही है। करीब 22 घंटे बीतने के बाद भी अब तक आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया। परिजनों और ग्रामीणों को काफी नाराज देख पुलिस ने अपनी गिरफ्त में आरोपी का फोटो खींचकर परिजनों को भेजा। तब सभी शांत हुए और पुलिस की मौजूदगी में गांव के बाहर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस दौरान गांव में बंथरा पुलिस मौजूद रही। बंथरा के हसन खेड़ा गांव निवासी किसान होरीलाल रावत (60) सोमवार शाम करीब 5:15 बजे जब गांव में ही अपने 2 साल के नाती मान रावत को लेकर खिला रहा था। तभी शराब के नशे में पहुंचे मोहल्ले के ही चंद्रशेखर ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी थी। विरोध करने पर उसने बाँस के डंडे से होरीलाल के सिर पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद चंद्रशेखर वहां से फरार हो गया। चंद्रशेखर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई थीं।
बंथरा थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राम सिंह के मुताबिक चंद्रशेखर मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे भागने की फिराक में था। गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर नरेरा स्थित नगवा नाले के पास पकड़ लिया गया। पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि नशे में होने के कारण गाली गलौज का विरोध करने पर गुस्से में आकर उसने होरीलाल के सिर पर डंडे से वार कर दिया था।
लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि होरीलाल की मौत हो जाएगी। बाद में जब पता चला कि होरी लाल की मौत हो गई है। तब वह वहां से भाग निकला और गांव के बाहर ही खेतों और बागों में पूरी रात गुजारी।मंगलवार को वह भागने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे हिरासत में लेकर उसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बांस का भारी डंडा भी बरामद कर लिया है।
टिप्पणियां