अम्बेडकरनगर लोस सीट जीतने का लक्ष्य: पांडेय
By Harshit
On
लखनऊ। नेता जी सुभाष संगठन के राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक लखनऊ रायबरेली रोड स्थित गुरुवार को कार्यालय पर सम्पन्न हुई । राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक अमित पाण्डेय की अध्यक्षता में एडवोकेट चन्द्र कुमार श्रीवास्तव चेयरमैन,राष्ट्रीय सलाहकार समिति, ई०जय शंकर द्विवेदी, चेयरमैन राष्ट्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, डॉक्टर शरदेनदु प्रकाश चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसंधान समिति एवं श्री प्रदीप यादव चेयरमैन ,कार्यक्रम आयोजन समिति ने मुख्य रूप से बैठक में भाग लिया।
नेती जी को केंद्र सरकार द्वारा न्यायोचित सम्मान दिलाने को किए जा रहे प्रयासों के फल स्वरुप केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नेताजी को दिए गए सम्मान के आभार को लेकर गहन मंथन हुआ। इसी कड़ी में भाजपा सरकार फिर एक बार मोदी सरकारके लक्ष्य के तहत 'एक लोकसभा' सीट चयनित कर पूरी ताकत से उस सीट पर विजय के तहत कार्य करना आदि निर्णय प्रमुख रहे।
निर्णय लिया कि प्रदेश के चौदह हारी हुई सीटों में से एक 55, अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर विजय के लिये संगठन द्वारा पूरी ताकत लगाई जाए , क्यों कि यह अहम लोकसभा क्षेत्र संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के गृह जनपद की सीट है। बताया कि संगठन की अगली बैठक अयोध्या में होगी।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 11:22:56
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं—प्रयागराज जंक्शन विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने...
टिप्पणियां