पुण्य तिथि पर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया नमन्

राजीव गांधी ने देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया- विश्वनाथ चौधरी

पुण्य तिथि पर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया नमन्

बस्ती - बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रान्ति के जनक राजीव गांधी को उनके 34 वीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने संकल्पो के साथ नमन् कर उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा किया।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में  आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये  कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि नियति ने एक सुयोग्य प्रधानमंत्री को देश से असमय छीन लिया, राजीव जी ने देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कहा कि उनके कार्यकाल में संचार क्रान्ति के साथ ही ग्राम स्वराज के संपनों को साकार करते हुये ग्राम प्रधानों के खाते में सीधे  धन भेजने की व्यवस्था की गई। इसी का परिणाम है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ। ऐसे सुयोग्य प्रधानमंत्री ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में जो  आधारशिला रखी देश इसके लिये उन्हें सदैव याद रखेगा। उन्होने कांग्रेसजनो से आग्रह किया कि पार्टी की मजबूती के लिये आगे आयें।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, कौशल कुमार त्रिपाठी, नर्वदेश्वर शुक्ल, साधूशरन आर्य, डा. वाहिद अली सिद्दीकी अमित सिंह, आदि ने राजीव गांधी को याद करते हुये कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने संचार और कम्प्यूटर क्रान्ति की दुनियां में कदम रखा। उन्होने इसरो को जो ऊंचाई दिया उसी का प्रतिफल है कि आज देश अंतरिक्ष विज्ञान में नित नई उचाईयां छू रहा है। आतंकियों ने उनकी हत्या भले कर दिया किन्तु उनके विचार सदैव प्रासंगिक बने रहेंगे। उन्होने कठिन समय में देश को दिशा दिया था। वक्ताओं ने कहा कि आज देश जिस प्रकार से मंहगाई, साम्प्रदायिक घृणा, नफरत का सामना कर रहा है, रूपया डालर के मुकाबले रसातल में चला गया है,  ऐसे में लोगों को समझना होगा कि कांग्रेस और पार्टी की नीतियां ही देश को सही दिशा देने में सक्षम है।
राजीव गांधी को पुण्य तिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित करने वालांें में मुख्य रूप से डा. शीला शर्मा, शकुन्तला देवी, डा. दीपेन्द्र सिंह,  जयन्त चौधरी, प्रताप नरायन मिश्र, शौकत अली नन्हू, राज बहादुर निषाद, अलीम अख्तर, शिव विभूति मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, सोमनाथ संत, आनन्द निषाद, सर्वेश शुक्ला, गुड्डू सोनकर, विजय श्रीवास्तव, लालजीत पहलवान, राहुल चौधरी, अभिषेक सिंह सूर्यबंशी, संजीव त्रिपाठी आदि शामिल रहे। 

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिल्ली में मौसम का कहर, रात 8 से लेकर 10 बजे तक बारिश ने दिखाया रौद्र रुप दिल्ली में मौसम का कहर, रात 8 से लेकर 10 बजे तक बारिश ने दिखाया रौद्र रुप
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दिन भर सूरज ने आसमान से आग बरसाई, दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। लेकिन, रात...
सभी आयुष्मान आच्छादित अस्पताल में मरीजों के लिए लगेंगे डबल लॉक के शिकायत बॉक्स=डी एम       
नगर पालिका अकबरपुर बोर्ड की बजट बैठक में कई सभासद उपस्थित न होने के कारण अगली बैठक में होगी चर्चा
अहमदाबाद में पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच चलाएगी वन-वे सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन
12 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 5 नाबालिग गिरफ्तार
 इनामी केशव राव सहित 27 नक्सली ढेर
यूपी के सभी मंडलों में बनेंगे 'दिव्यांग पुनर्वास केंद्र: योगी