स्मैक बेचने से मना करने पर कुख्यात अजय वर्मा के गुर्गों ने मारी गोली

घटना में शामिल तीन अपराधियों के पीछे पड़ी पुलिस, पीड़ित को केस उठाने की मिलीं धमकी

एनएमसीएच में भर्ती है मो नन्हे, डेढ़ वर्ष पहले भाई को भी मारी गयी थी गोली

IMG_3152
 
अत्याधुनिक एच के सीरिज़ के राइफ़ल रखने में तलाश रही एनआईए 
 
पटना ( अ सं ) । सरकार मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी के रोकथाम को लेकर समाज में जागरूकता अभियान चला रहीं हैं . संगलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर सलाखें के पीछे डालने का काम किया जा रहा है । इसी बीच में एक ऐसी घटना पुलिस के लिए चुनौती बन एवं सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है की पर्दे के पीछे मादक पदार्थों की तस्करी- दुकानें चल रही हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी । स्मैक बेचने से मना करने पर अपराधियों ने गोली मार दिया है । ज़ख़्मी मो. नन्हे एनएमसीएच में भर्ती है । घटना में कुख्यात अजय वर्मा का नाम सामने आया है । 
       दिनांक 17 मई 2025 को खाजेकलां थाना के मोगलपुरा टिकिया टोला के सामने मो नन्हे अपने गंतव्य स्थान पर था रहा की दीपक कुमार उर्फ़ तेगलन, शिवम् और अनिल ने घेर लिया और बोला की तुम मेरा स्मैक का धंधा बंद करा दिया है बार - बार शिकायत करते हो । संभल जाओ वरना अंजाम बुरा होगा । मैंने बोला की स्मैक का धंधा गलत है इसपर दीपक कुमार उर्फ़ तेगलम ने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली मार दिया । मो. नन्हे को पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा वही अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फ़रार हो गये । ज़ख़्मी मो. नन्हे को इलाज के लिए एनएमसीएच भर्ती कराया गया है । 
         ज़ख़्मी मो. नन्हे के बयान पर खाजेकलां थाना में कांड संख्या- 208/25 दर्ज किया गया है । इसमें मो. नन्हे ने बयान दिया है की कुख्यात अजय वर्मा के कहने पर उक्त अपराधियों ने गोली मारा है । डेढ़ वर्ष पूर्व मो. नन्हे के भाई को भी गोली मार दिया गया था । पुलिस एफ़आइआर दर्ज करने के बाद नामित अपराधियों की तलाश में जुट गयी है । वहीं मो. नन्हे के परिजनों ने आरोप लगाया है की केस उठाने के लिए धमकी दिया जा रहा है । 
          कुख्यात अजय वर्मा का नाम आने के बाद अंडरवर्ल्ड में फिर हलचल मच गई है । पुलिस जहां इसे चुनौती मान रहीं है वहीं डर का माहौल उत्पन्न हो गया है । सुत्रों की मानें तो हथियार तस्कर से पटना सिटी के एक कुख्यात को एच के सीरीज़ की राइफ़ल गिफ़्ट में दिया था । अत्याधुनिक एच के सीरीज़ राइफ़ल लिए कुख्यात के सबूत एनआईए तक पहुंच गयी है , इसके बाद सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है । कुख्यात का कई सफेद चेहरे से भी संपर्क है उनसे भी एनआईए पूछताछ कर सकती है । 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 22 मई 2025: कैसा रहेगा आपका दिन आज का राशिफल 22 मई 2025: कैसा रहेगा आपका दिन
मेष  पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद शान्त होंगे। अधूरे काम को पूर्ण करने का प्रयास कर सकते हैं। घर के...
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में पंच सरपंच सम्मेलन सम्पन्न
एमपी में होगी दो कंजर्वेशन रिजर्व की स्थापना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  दी मंजूरी
प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं: योगी
लखनऊ मेट्रो का विस्तार, चारबाग से बसंतकुंज के रूट को मिली वित्तीय मंजूरी
दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था, अगला हिस्सा टूटा, मचा हड़कंप
दिल्ली में मौसम का कहर, रात 8 से लेकर 10 बजे तक बारिश ने दिखाया रौद्र रुप