विश्व हिन्दू महासंघ पदाधिकारियोें ने कान्हा गौशाला में चलाया स्वच्छता अभियान

गोवंश को खिलाया गुड़ चना

 विश्व हिन्दू महासंघ पदाधिकारियोें ने कान्हा गौशाला में चलाया स्वच्छता अभियान

बस्ती - सोमवार को विश्व हिन्दू महासंघ पदाधिकारियोें द्वारा कटेश्वरपार्क के निकट स्थित कान्हा गौशाला में स्वच्छता अभियान चलाकर गोवंश को चना, गुड़ खिलाया गया। महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के 33 वे जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने उनके सुदीर्घ जीवन की कामना किया। अखिलेश सिंह ने कहा कि हम सबको अपने-अपने जन्म दिन को विशेष सेवा और उद्देश्य से जोड़ने की जरूरत है जिससे समाज में रचनात्मक संदेश जाय। उन्होने महासंघ पदाधिकारियांें का आवाहन किया कि अपने जन्म दिन पर ऐसा नेक कार्य करे जो उदाहरण बने। समाज में अच्छा संदेश जाय।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ के विजय शंकर शुक्ला,  प्रमोद पाण्डेय, अलोक कुमार, दुर्गेश, अभिषेक, जीतेन्द्र यादव, अर्पण श्रीवास्तव, चन्दन,  राकेश सिंह,  विपिन सिंह,  सनी, बाल कृष्ण सिंह,  सौरभ तिवारी, अभिषेक सिंह,  अंकित कुमार, मनीष कुमार,  उपेंद्र कुमार, समर प्रताप सिंह, सौर्य सिंह, अंकित कुमार उपाध्याय, सतीश पांण्डेय, सन्नी श्रीवास्तव, सुन्दर जी महाराज,  भानु गुप्ता,  अमित भट,  सतीश पांण्डेय,  पप्पू, अंकित उपाध्याय,  प्रिंसी सिंह,  सुंदर जी महाराज,  अंकित सिंह के साथ ही अनेक  पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां