विश्व हिन्दू महासंघ ने किया सेना के शौर्य की सराहना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन पर 5 जून को होगा वृहद रक्तदान

विश्व हिन्दू महासंघ ने किया सेना के शौर्य की सराहना

बस्ती - शुक्रवार को विश्व हिन्दू महासंघ की मासिक बैठक अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में  पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के विरूद्ध भारतीय सेना द्वारा किये गये अदभुत पराक्रम और पाकिस्तान के आतंकी अड्डो को ध्वस्त कर देने के साहस की सराहना किया गया। निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्म दिन संकल्पों के साथ मनाया जायेगा। इसी कड़ी में 101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दू अस्मिता की रक्षा और सनातन परम्परा को मजबूती देने के लिये सर्वाधिक कार्य किया है। वीर सैनिकों ने अपने शौर्य से देश का मान सम्मान बढाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में देश नई ऊंचाईयों की ओर है। गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्म दिन पूरे उत्साह से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मासिक बैठक को दिग्वििजय सिंह, जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुये कहा कि महासंघ का उद्देश्य स्पष्ट है कि जो हिन्दू हितों की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। इस संकल्प के साथ महासंघ निरन्तर समाज में योगदान कर रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से कुलदीप मिश्र, विजयशंकर शुक्ल, सौरभ त्रिपाठी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जगत मोहन सिंह ‘विक्कू’, विपिन सिंह, अजय मिश्र, मुन्ना सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश सिंह, बालकृष्ण सिंह, डा. परसुराम साहनी, राजेश विधायक, विकास वर्मा, राहुल कमलापुरी, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू, रूपनरायन गौड़, सौरभ चतुर्वेदी, अंकित सिंह, राहुल श्रीवास्तव, शानू पाठक, पूनम सिंह, कंचन विश्वकर्मा, अनुसुईया पाण्डेय, प्रिन्सी सिंह के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। 

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां