पांच हजार से अधिक यात्री बेटिकट, बिना बुकिंग के लगेज भी पकड़े

119540 बार बसों की जांच में 35.27 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला प्राप्त हुआ

पांच हजार से अधिक यात्री बेटिकट, बिना बुकिंग के लगेज भी पकड़े

लखनऊ। परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माह मई 2024 में कुल 119540 बार जांच की गई एवं 35.27 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। 4632 प्रकरणों में प्रकरणों में 5471 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए एवं 140800 बिना बुकभार पकड़ा गया। प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर गठित जांच दलों द्वारा उक्त जांच की गई।
 
उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति एवं अनाधिकृत संचालन के खिलाफ करवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन दल द्वारा समय-समय पर जांच की जाती है। बताया कि मुख्यालय स्तर पर गठित जांच दल द्वारा  27674 बार बसों की जांच की गई एवं 2254 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए एवं 60700 बिना बुकभार पकड़ा गया।
 
इसी प्रकार क्षेत्रीय दल द्वारा गठित जांच दल द्वारा 91866 बार बसों की जांच में 3217 यात्री बिना टिकट एवं 80100 बिना बुकभार पकड़ा गया। बताया कि 13520 चालकों/परिचालकों का मार्ग पर चेकिंग के समय अल्कोहल टेस्ट भी किया गया। इस दौरान कोई भी चालक/परिचालक अल्कोहल टेस्ट का दोषी नहीं पाया गया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां