स्कीमों का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले सदस्य गिरफ्तार
पूर्व कैबिनेट मंत्री को रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर की थी लाखों की ठगी
By Harshit
On
- एसटीएफ ने हुसड़ियां से अभियुक्त का किया गिरफ्तार
लखनऊ। एसटीएफ यूपी को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भोले-भाले व्यक्तियों के साथ क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रुपयों की साइबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को हुसड़ियां चौराहे के पास से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद मुज्जमिल पुत्र उम्मेद अली उर्फ लिल्लाह निवासी कीमागढ़ थाना झिंझाना, शामली है। इसके कब्जे से दो मल्टीमीडिया मोबाइल, दो सौ रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से भोले-भाले व्यक्तियों के साथ साइबर फ्रॉड (जैसे-क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर) के जरिये फर्जी खातों में पैसे डलवाने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ भी रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर लाखो रूपए की साइबर ठगी की घटना हुई थी। इस घटना के सम्बन्ध में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि भोले भाले व्यक्तियों से फोन से प्रभाव में लेकर क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराने वाले गिरोह का एक सदस्य लखनऊ में हुसड़िया चौराहे के पास मौजूद है। इस सूचना पर पर एसटीएफ की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त अभियुक्त मोहम्मद मुज्जमिल को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, तथा उसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से भोले-भाले व्यक्तियों के साथ साइबर फ्रॉड (जैसे-क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर) के जरिये फर्जी खातों में पैसे डलवाने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ भी रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर लाखो रूपए की साइबर ठगी की घटना हुई थी। इस घटना के सम्बन्ध में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि भोले भाले व्यक्तियों से फोन से प्रभाव में लेकर क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराने वाले गिरोह का एक सदस्य लखनऊ में हुसड़िया चौराहे के पास मौजूद है। इस सूचना पर पर एसटीएफ की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त अभियुक्त मोहम्मद मुज्जमिल को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, तथा उसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया की हम लोग भोले-भाले व्यक्तियों को विभिन्न स्कीमों जैसे क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देने के लिए मैसेज कराते है। फिर उनको अपने बातों से यकिन दिलाते हुए उनसे अपने फर्जी बैंक खातों में पैसा ट्रान्सफर करा लेते है। इन बैंक खातों को हम लोग फर्जी तौर पर इस्तेमाल करते है। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी सिम काडों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग व यूपीआई द्वारा अपने एकाउण्ट में ट्रांसफर कर लेते है। इसके खिलाफ थाना गोमतीनगर, सहारनपुर में कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गोमतीनगर को सौंप दिया गया है। बुधवार को अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बिना नाम लिए गहलोत पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
07 Oct 2024 14:23:15
जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा।...
टिप्पणियां