चलेंगी मकर संक्रान्ति व पौष पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेनें
लखनऊ। मकर संक्रान्ति व पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ मंडल द्वारा अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन चलायेगा।गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट - प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल (वाया माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- सुलतानपुर जं. ) 14 व 24 जनवरी को अयोध्या कैंट से सायं 7:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 15 व 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी।
यह ट्रेन अयोध्या कैंट - प्रयागराज संगम के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। 15 व 25 जनवरी को दोपहर 2:50 बजे प्रयागराज संगम से प्रस्थान करके रात्रि 11 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। ट्रेन प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। 04225अयोध्या कैंट - प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल (वाया माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर जंक्शन) 14 व 24 जनवरी को अयोध्या कैंट से रात्रि 10:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 15 व 25 को तड़के 4 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।
ट्रेन अयोध्या कैंट - प्रयागराज संगम के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। 04226 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल 15 व 25 जनवरी को समय रात्रि 9:45 बजे प्रयागराज संगम से प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 4 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी। यह ट्रेन अयोध्या कैंट -प्रयागराज संगम-के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। इन समस्त ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के 12 कोच होंगे।
टिप्पणियां