टीबी की दवा को बीच में छोड़ने से बढ सकती दिक्कत: डॉ.भटनागर

प्रदेश में टीबी की दवाएं भरपूर

टीबी की दवा को बीच में छोड़ने से बढ सकती दिक्कत: डॉ.भटनागर

लखनऊ। टीबी की दवा का सेवन करने वाले मरीजों को बीच में दवाएं नहीं छोड़नी चाहिए नहीं तो दिक्कत बढ सकती है। शनिवार को यह जानकारी राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीबी की दवाएं उपलब्ध हैं और भारत सरकार द्वारा इनकी आपूर्ति की जा रही है।  डॉ. भटनागर का कहा कि प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश रहती है कि किसी भी सेंटर पर दवा की कोई किल्लत न होने पाए।

प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक साथ टीबी की सारी दवाएं खत्म हो गयी हों। एक-दो दवाओं की अगर किसी सेंटर पर कमी देखने को भी मिलती है तो उसे समय रहते पूरा कर दिया जाता है। भारत सरकार द्वारा भी प्रदेश को दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। उसके बाद भी यदि किसी कारणवश दवा की उपलब्धता कम भी होती है तो लोकल परचेज के जरिये मरीज को दवा उपलब्ध करायी जाती है ताकि उसकी दवा एक दिन भी छूटने न पाए।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां