एलडीए: 42 मामलों में 11 का मौके पर निस्तारण

सचिव विवेक श्रीवास्तव ने सुनी समस्याएं

एलडीए: 42 मामलों में 11 का मौके पर निस्तारण

लखनऊ। गुरूवार को एलडीए में जनता अदालत का आयोजन हुआ। इस दौरान रजिस्ट्री, नामांतरण, मानचित्र व अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष मामलों में समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि जन सामान्य एवं आवंटियों की समस्याओं एवं उनके कार्यों को त्वरित गति से शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किये जाने के उद्देश्य से गुरूवार को प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में “प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत“ का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव विवेक श्रीवास्तव द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया और इनके निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनता अदालत में पहुंचे तेलीबाग, खरिका निवासी गोकरन नाथ यादव ने प्रार्थना पत्र दिया कि काका मार्केट के पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सील करके पीजीआई पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया था। वर्तमान में विपक्षियों द्वारा सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

 इस पर प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी को तत्काल स्थल निरीक्षण करके कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जानकीपुरम विस्तार निवासी अर्जुन सिंह ने भवन संख्या-3/895 की रजिस्ट्री के सम्बंध में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके द्वारा पूर्ण धनराशि जमा करा दी गयी है, जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा बलवीर सिंह, सुशील तिवारी, रवि गुप्ता ने प्रार्थना देते हुए बताया कि बालू अड्डा में पीएन रोड स्थित संजय गांधी नगर में सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने स्थित पार्क में कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। 

अवैध कब्जेदारों द्वारा वहां दुकानें बनाकर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस पर प्रवर्तन व अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों को सर्वे करके नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। वहीं, गोमती नगर निवासी मनीष कुमार अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करायी कि विशाल खण्ड में आवासीय भूखण्ड संख्या-4/20 पर अवैध तरीके से लोहे का स्ट्रक्चर रखकर शराब की दुकान खोल ली गयी है, जिससे क्षेत्र वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

उक्त प्रकरण में प्रवर्तन जोन-1 की टीम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम, विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, जोनल अधिकारी माधवेश कुमार एवं अतुल कृष्ण सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल
दुमका। जिला के साहेबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे के मसलिया थाना क्षेत्र के लहरजोरिया पुल के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में...
छिनतई की योजना बना रहे दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
सराफा व्यवसायी सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे आकर कर ली खुदकुशी
आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्यमी उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही