कुशीनगर : डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में युवक युवतियां अपना नाम अवश्य जुड़वाएं जिससे कि मतदाता सूची अपनी शुद्धतम रूप में आ सके और लोकतंत्र को मजबूती मिल सके
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा तहसील तमकुहीराज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर सेवरही खास में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान फार्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 भरे हुए फॉर्म के विषय में उपस्थित बीएलओ से पूछताछ कर जानकारी ली एवं ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाने हेतु निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवक/युवतियां का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है, उन्होंने ऐसे अन्य सभी जनपदवासियों से अपील किया है कि जो अर्हता पूरी करते हों और उनका नाम मतदाता सूची नही है वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं । नए मतदाताओं को फॉर्म 06 भरना होगा। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई हो अथवा अन्य क्षेत्र का मतदाता बन गया हो वो अपना फॉर्म 07 भर कर नाम विलोपित करा सकता है। इसी प्रकार यदि किसी मतदाता के नाम मे कोई त्रुटि हो वो फॉर्म 08 भर कर अपना नाम सही करा सकता है।
जिलाधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बताया कि इसके एंड्रॉयड मतदाता स्मार्टफोन धारक गूगल प्ले स्टोर से 'वोटर हेल्पलाइन एप' डाउनलोड करके अथवा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.voters.eci.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर सभी बीएलओ विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत कल दिनांक 03-दिसम्बर को उपस्थित रहेंगे तथा नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने एवं विलोपन सूची व स्थानांतरण, मतदाताओं की सूची फॉर्म भरकर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र तथा जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां