एक साथ मिलकर काम करने से लक्ष्य हासिल करना है आसान - डॉ. शाहिदा

एक साथ मिलकर काम करने से लक्ष्य हासिल करना है आसान - डॉ. शाहिदा

प्रतापगढ़ । न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटरा रोड प्रतापगढ़ में जिले के सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें कुल 37 विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।बैठक में सर्व सम्मति से प्रतापगढ़ सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स का गठन किया गया | बैठक का संचालन संजय शर्मा, प्रिंसिपल, संगम इंटरनेशनल स्कूल प्रतापगढ़ ने किया।अपने उद्दबोधन में उन्होंने बताया कि सहोदया सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का एक ग्रुप है, जिसकी स्थापना सर्वप्रथम 1986 में की गयी।तदुपरांत देश के विभिन्न जिलों में इसकी स्थापना की गयी है। "प्रतापगढ़ सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स" की नींव डाली जा रही है जिसका शाब्दिक अर्थ है “एक साथ बढ़ना”।

शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए सीबीएसई के स्कूलों के बीच विचारों के तालमेल को सुविधा जनक बनाने के लिए ही सहोदया का गठन हुआ है।बैठक को मनोज कुमार, प्रिंसिपल डाल्फिन पब्लिक स्कूल, डॉ० मनोज पाण्डेय, प्रिंसिपल सेंट जेवियर स्कूल, चिलबिला, डॉ० परमजीत कौर, प्रिंसिपल सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल, ललित शर्मा, प्रिंसिपल आत्रेय एकेडमी ने भी संबोधित किया तथा अपने अमूल्य सुझाव दिए | बैठक आरम्भ होने के पूर्व न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक-  शिक्षिकाओं में राजकमल सिंह, विवेक ओझा,अभिषेक सिंह, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा, श्रीमती मंजू मिश्रा इत्यादि ने आगंतुक प्रधानाचार्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया।बैठक में सर्वसम्मति से प्रतापगढ़ सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की कार्यकारिणी के

सदस्यों में संरक्षक – डॉ० शाहिदा चेयरपर्सन प्रबन्धक, न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतापगढ़,अध्यक्ष- विपिन कुमार सोनी, प्रिंसिपल न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रतापगढ़,उपाध्यक्ष- संतोष कुमार दास,एटीएल स्कूल, प्रतापगढ़,सचिव- संजय कुमार शर्मा, संगम इंटरनेशनल स्कूल, प्रतापगढ़,
उपसचिव - नरेन्द्र तिवारी, प्रिंसिपल के. पी. पब्लिक स्कूल, प्रतापगढ़ कोषाध्यक्ष – डॉ मनोज पाण्डेय, प्रिंसिपल, सेंट जेवियर स्कूल, चिलबिला, प्रतापगढ़,उप कोषाध्यक्ष – श्रीमती समीना अख्तर, प्रिंसिपल, संस्कार गोल्बल स्कूल, प्रतापगढ़ जनसंपर्क अधिकारी –श्रीमती प्रमिला त्रिपाठी, प्रिंसिपल, अमीर मेमोरियल स्कूल, कुंडा, प्रतापगढ़,ट्रेनिंग डायरेक्टर – ललित शर्मा, आत्रेय एकेडमी, प्रतापगढ़,ट्रेनिंग मेंबर- मनोज कुमार, प्रिंसिपल, डाल्फिन

पब्लिक स्कूल, प्रतापगढ़ तथा सलाहकार समिति में फादर ग्रेग डिसूजा, प्रिंसिपल सेंट जोसेफ स्कूल, प्रतापगढ़, श्रीमती परमजीत कौर प्रिंसिपल सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल, प्रिंसिपल, जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रतापगढ़ का मनोनयन हुआ है।अध्यक्ष विपिन कुमार सोनी ने बताया कि सहोदया ग्रुप में वर्तमान में 260 ऐसे कॉम्प्लेक्स हैं जो पूरे देश में सक्रिय हैं और एक दूसरे से शिक्षा- प्रबन्धन, स्वमूल्यांकन एवं शिक्षकों का व्यावसायिक विकास आदि साझा करते हैं।डॉ.शाहिदा, चेयर पर्सन प्रबन्धक न्यू एन्जिल्स ने अपने संबोधन में कहा जब लोग एक टीम के रूप में एक साथ काम करते हैं तो लोग अकेले काम करने की तुलना में अधिक मजबूत और शक्तिशाली होते हैं। खुशी की बात है कि सभी विद्यालय एक लक्ष्य को प्राप्त करने में आपसी सहयोग एक जुटता और टीम वर्क के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
हजारीबाग । सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए डेली मार्केट स्थित सब्जी...
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !
सलमान खान के बाउंसर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला हिरासत में
लखनऊ में हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से लोगों को बड़ी आपत्ति 
गौवंशों की तस्करी करने वाले दो गोकश गिरफ्तार
हावड़ा ब्रिज का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
मध्य रेलवे बिलासपुर जोन रेलवे ने नाै लोकल ट्रेनों को किया रद्द