गरीबों संग खुशियाँ बांटकर दिल को मिलता है सुकून : ज्योति तोमर 

"हर उस शख्स को इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए कि वह अगर इस काबिल हैं कि किसी परेशान की मदद कर सकें तो अवश्य करना चाहिए"

गरीबों संग खुशियाँ बांटकर दिल को मिलता है सुकून : ज्योति तोमर 

 गाजियाबाद ( तरूणमित्र )। सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा ज्योति तोमर हर रोज कुछ ऐसा बेहतर कार्य करती हैं जो समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाने का काम कर रहा है। बता दें कि गरीब बच्चों व बड़ों संग ज्योति तोमर ट्रस्ट के माध्यम से खुशियाँ बांट रही हैं इसे बेहद सराहनीय कार्य कहा जाएगा, उन्होंने तरूणमित्र से बात करते हुए कहा कि "आओ मिलकर खुशियाँ बांटे, इसी के साथ उन्होंने कहा कि तन ढका तो मन ढका, मतलब साफ है कि आप उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प चुनिए जो वास्तव में तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं, ज्योति ने कहा कि इसी तर्ज पर सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए अग्रसर है,

ज्योति तोमर ने कहा कि वह तमाम सामाजिक कार्यों को नगर निगम की टीम के संग मिलकर कर रही हैं। और गरीबों के लिए सरकार भी मददगार साबित हो रही है..उनका कहना है कि नगर निगम गाज़ियाबाद की आर.आर.आर. रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल की मुहिम के तहत नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अपील पर सुनहरी दिशा चेरिटेबल ट्रस्ट ने भारत के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर गरीब बच्चों को वो सब कपड़े वितरित किए जो उन्होंने राजनगर की सोसाइटी से इकट्ठा किए थे और इस दिवाली के शुभ अवसर पर बहुतायत गरीब बच्चे उन कपड़ों, जूते , स्वेटर, खिलौनों के साथ और भी अन्य सामान दिया गया जो बच्चों व बड़ों की रो मर्रा जरूरत का था।

सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका अध्यक्ष ज्योति तोमर ने सभी से अपील की है कि ठंड से कोई गरीब ठिठुर न सके, इसलिए आइये हम सभी अपने-अपने वस्त्रों को बच्चों और गरीबों को देकर किसी को नया जीवन और खुशियाँ देने का काम करें, "आओ मिलकर एक नया आयाम बनाएं" ज्योति तोमर ने कहा कि सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि उन सभी गरीबों के लिए सोचें जो वास्तव में इसके हकदार हैं, ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर की इस शानदार मुहिम में भागीदारी निभाने का काम तरूणमित्र समाचार पत्र परिवार भी करता रहेगा।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां