जीएसटी जागरूकता शिविर का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को जीएसटी के मामले में बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को बख्शी का तालाब क्षेत्र में आयोजित जीएसटी पंजीयन जागरूकता विशेष अभियान में यह जानकारी दी गई।
राज्य कर विभाग के उपायुक्त अमरदीप वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-2020 के दौरान धारा 73 के अंतर्गत जीएसटी पर लगाए गए ब्याज और अर्थदंड को माफ करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त नीरज सिंह ने व्यापारियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि करदाता 31 मार्च 2025 तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी से जुड़ी आशंकाओं को दूर करना था, क्योंकि अभी तक व्यापारियों का विभागीय अधिकारियों से सीधा संवाद नहीं हो पाता था।
कार्यक्रम में सहायक राज्य कर अधिकारी खंड 16 प्रखर सिंह और अभिमन्यु पाठक ने व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल बीकेटी के संरक्षक राम नरेश सिंह, अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री बेचू सिंह, संयोजक राम बहादुर सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन व्यापारी आर पी सिंह के द्वारा किया गया था।
टिप्पणियां