सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव करेगी मदद - धर्मवीर
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कारागार मंत्री,बंधाया ढांढस
By Harshit
On
लखनऊ। कारागार मंत्री लगातार लोकतंत्र हित में नित नए आयाम गढ़ रहे हैं। रविवार को कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जौनपुर जिले के थाना खेता सराय शाहगंज निवासी फूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों की निर्मम हत्त्या की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा पर ढांढस बंधाया और उन्होंने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून का शासन चल रहा है। अपराधी कोई भी हो, उसे उसके किए की सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञात हो कि कस्बा खेता सराय में बीते 28 नवंबर को प्रजापति समाज के दो लड़कों की निर्मम हत्या की गई गई थी।
जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।कारागार मंत्री ने संबंधित पुलिस अधीक्षक से इस बात करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी तरह से हत्यारों के केस में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए और जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और कानून के प्रति लोगो का भरोसा एवं विश्वास बना रहे। कारागार मंत्री ने पीड़ित परिवार को अपना व्यक्तिगत नंबर भी साझा किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
#हरदोई-मिशन शक्ति के तहत आरक्षी पूनम छात्राओं/महिलाओं को कर रहीं जागरूक
13 Dec 2024 14:43:09
मल्लावां,हरदोईमिशन शक्ति के 5 वें फेज के अंतर्गत लगातार छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । कोतवाली...
टिप्पणियां