महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने का इंतजाम करे सरकार: अखिलेश

महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने का इंतजाम करे सरकार: अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि वह महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के भोजन और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करे। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा उप्र सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव दे रहा हूं। भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।

प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था हो। महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए। लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए। उन्होने कहा  जहाँ हजारों करोड़ रुपए प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं वहाँ पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां