नशे की हालत में दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के पारा थानाक्षेत्र में दबंगों ने नशे की हालत में एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद गल्ले में रखे रुपये लेकर फरार हो गये। खुशबू सक्सेना पत्नी रोहित सक्सेना निवासी राम विहार कालोनी ने थाना पारा पर सूचना दिया कि वादिनी की पुराना पारा थाना के बगल में मामा बेकरी के नाम से दुकान है।
मंगलवार को समय करीब आठ बजे सांय को वादिनी की उक्त दुकान पर करीब 4 से 5 अज्ञात लोग अचानक शराब के नशे में आये और दुकान का सारा सामान बिना कारण उठा कर फेंकने लगे। इसके बाद दुकान के गल्ले में रखे 10 से 12 हजार रुपए लेकर भाग गये। बाद में पता करने पर पता चला कि वो लोग वल्दीखेड़ा के रहने वाले भीम, मोहित और दो से तीन अज्ञात लोग उक्त घटना में शामिल थे। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 Jun 2025 15:24:01
लखनऊ। योगी सरकार की सेफ सिटी परियोजना महिलाओं, बेटियों, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों की सारथी बनकर उभरी है। मुख्यमंत्री योगी...
टिप्पणियां