15 मार्च तक कार्य पूरा करें: मंडलायुक्त

15 मार्च तक कार्य पूरा करें: मंडलायुक्त

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को 1090 और लक्ष्मण मेला पार्क के पास निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी भी साथ रहे।

बताया गया कि सिविल कार्य 99 प्रतिशत व मैकेनिकल कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। 120 एमएलडी एसटीपी की क्षमता है। फिर कमिश्नर ने लक्ष्मण मेला के अपोजिट साइड निर्माणधींन एसटीपी का भी निरीक्षण किया। बताया कि 42 एमएलडी एसटीपी की क्षमता है साथ ही सिविल कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। उक्त के संदर्भ में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शेष समस्त कार्य 15 मार्च तक पूरा कराने को कहा।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां