राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर अनुदान के साथ मिलेगा विभिन्न प्रजाति के धानो की बीज
बस्ती - खरीफ-2025 में बस्ती मण्डल के जनपदों में धान के आधारीय/प्रमाणित बीजों से आच्छादन हेतु जनपद बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में धान बी0पी0टी0-5204, धान सरजू-52, धान के0एन0-101 एवं 3, धान सांभा सब-1, धान सीयेट-5, धान एम0टी0यू0-7029, धान तेलंगाना सोना, धान एन0डी0आर0-2064 एवं 2065 तथा सी0ओ0-51 प्रजाति के आधारीय एवं प्रमाणित बीज जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर आपूर्ति है। उक्त जानकारी देते हुए अपर कृषि निदेशक/संयुक्त कृषि निदेशक ए0सी0तिवारी ने बताया कि उक्त बीज अनुदान काटकर पी0ओ0एस0 मशीन से वितरित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि उक्त के अतिरिक्त संकर धान एवं संकर मक्का का बीज भी निजी विक्रेताओं द्वारा विकास खण्डों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर स्टाल लगाकर अनुमन्य अनुदान काटकर विक्रय किया जायेगा। कृषक बन्धु अधिक उत्पादकता के लिए संकर धान एवं संकर मक्का का बीज क्रय कर समय से रोपाई/बुवाई करें। उन्होने मण्डल के किसान भाइयों से अपील किया है कि वह राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज क्रय कर समय से नर्सरी डालकर क्षेत्राच्छादन करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त करें।
About The Author

टिप्पणियां