डीजीपी की प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता

डीजीपी की प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार से मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में 11 प्रशिक्षु आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। उक्त प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली से भिज्ञ होने के लिए पुलिस मुख्यालय में आगमन किये।

डीजीपी द्वारा भेंटवार्ता के दौरान प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों को पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उनके जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां