साइबर क्राइम सेल ने ठगी के पूरे पैसे को कराया वापस

मोबाइल नंबर पर खाते में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड अपडेट करने का दिया झांसा

साइबर क्राइम सेल ने ठगी के पूरे पैसे को कराया वापस

लखनऊ। साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा एकाउण्ट में पैन कार्ड एवं आधारकार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुये कुल धनराशि 3,01,185.00 रुपए शिकायतकर्ता के खाते में कराये गये वापस।
 
प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता मनीष सिंह  के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके मोबाइल नम्बर पर खाते में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक लिंक आया। शिकायतकर्ता द्वारा लिंक ओपन कर केवाईसी अपडेट करने के दौरान साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते का एक्सेस लेते हुए ठगी की गयी। जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा साईबर क्राइम सेल में शिकायत दी गयी थी।
 
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए  सम्बन्धित बैंक कम्पनियों से सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये कुल धानराशि 3,01,185.00रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गये है। साथ ही उनके द्वारा अपील किया गया कि ऑनलाइन फर्जी लोन एप के माध्यम से कम दर पर त्वरित लोन लेने के झांसे में ना फंसें, ऐसे एप के माध्यम से फ्रॉडस्टरों के द्वारा आपके कॉन्टैक्ट मीडिया की जानकारी चोरी कर आपको ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है किसी भी एप से लोन लेने से पूर्व उसे आरबीआई) की वेवसाइट पर फर्जी लोन एप की सूची में चेक कर लें।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां