नगर निगम के उड़ाका दल पर पार्षद ने लगाया मारपीट करने का आरोप,दिया धरना
वाराणसी। कोतवाली थानाक्षेत्र के नरहरपुरा डीएवी कालेज गेट के समीप गुरूवार को नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दल के सदस्यों और क्षेत्रीय पार्षद के बीच मारपीट हो गई। पार्षद ने दल पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगा मौके पर क्षेत्रीय लोगों के साथ धरना भी दिया। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां पुलिस अफसरों की दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है। थाने में नगर निगम का दल पार्षद के आरोपों को नकारता रहा। वहीं, पार्षद सुनील यादव ने आरोप लगाया कि परिचय देने के बाद भी दल में शामिल अफसरों ने नही पहचाना और उनके साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार किया।
नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला उड़ाका दल डीएवी कालेज गेट पर अतिक्रमण की शिकायत पर दल बल के साथ पहुंचा। कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने एक दुकानदार के सड़क पर अतिक्रमण को देख उसे फटकारते हुए अभियान शुरू किया ही था कि वहां पार्षद सुनील यादव पहुंच गए। उन्होंने अभियान में शामिल दल से बहस करते हुए कहा कि दुकान सड़क पर नही अंदर है। इस पर दल ने पूछा कि कौन हो तुम बोलने वाले तो मैने बताया कि यहां का पार्षद हूं। इस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। इसी दौरान पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्रता के साथ मारपीट की गई। नगर निगम के टीम में शामिल कर्मियों के अनुसार अभियान के दौरान पार्षद आए और बहस के दौरान उन्होंने अफसर को धकेल दिया।
टिप्पणियां