बकराईद पर कैला भट्टा में उच्च अधिकारियों के साथ भ्रमण करते भाजपा नेता शाहिद कुरैशी
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
आपसी सौहार्द को लेकर सभी का योगदान बेहद जरूरी,बकराईद के चलते गाजियाबाद प्रसाशन के द्वारा बेहद सतर्कता के साथ मुस्लिम समुदाय के क्षेत्रों में भ्रमण किया गया, इस दौरान गाजियाबाद के कैला भट्टा क्षेत्र में आईपीएस अधिकारियों के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी शाहिद कुरैशी अधिकारीगणों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए, बता दें कि कैला भट्टा क्षेत्र बहुतायत मुस्लिम आबादी वाला क्षेत्र है और इस तरह के क्षेत्रों में कुर्बानी भी अधिक होती हैं, भ्रमण करते हुए आईपीएस अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही और क्षेत्र के समाजसेवियों ने भी पूर्ण सहयोग का परिचय दिया, साथ ही माहौल बेहद खुशनुमा रहे और आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए सभी ने पुलिस अधिकारियों के संग सभी मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि आपसी भाईचारे में जरा भी खटास पैदा नहीं हो इस तरह से हम सब मिलजुलकर त्यौहार मनाएं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शाहिद कुरैशी ने कहा कि हम सब आपस में भाई हैं और हिंदुस्तान हमारी सरजमीं हैं इस मिट्टी में हम सबने जन्म लिया और इसी मिट्टी में मिल जाना है, इसलिए हमें अपने वतन की हर हाल में रक्षा भी करना है, उन्होंने कहा कि इस जीवन को जितना हो सके उतना खुशहाली से हम सब जिएं और आपसी तालमेल हमेशा बनाने की कोशिश करें, इस बात पर सभी उच्च अधिकारियों ने शाहिद कुरैशी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यही हमारे वतन का आपसी भाईचारा है।
टिप्पणियां