रजनीश बंसल की माता जी की पुण्य तिथि पर किया गया भण्डारा
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
व्यापारी नेता रजनीश बंसल की माता जी श्रीमती कौशल गुप्ता जी की चौथी पुण्य तिथि पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन आज मंगली होजरी तुराब नगर पर किया गया तथा जीवन पर्यन्त मां जी द्वारा दी गई शिक्षा एवं संस्कारों का निर्वहन करने की शपथ ली। इस अवसर पर मंगली होजरी परिवार से लोकेश बंसल, ओमकार गोयल, महिमा गोयल, मनीष गर्ग, अर्चना गर्ग, भावना गुप्ता, सचिन गुप्ता, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज से चार वर्ष पूर्व अचानक हमारा साथ छोड़कर जाने आप कहां चली गई आप हर पल हमारे सामने तो नही हो पर आपके दिए संस्कार, आपके आंचल की छांव व् आपका स्नेहिल आशीर्वाद सदैव हमारे ऊपर रहेंगे...आपके दिखाए रास्ते पर चलते हुए आपके दिए आदर्श हमारे उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे आपके दिए हुए संस्कारों पर हम हमेशा पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी से चलने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर व्यापारी नेता कर्मवीर नागर, राजू छाबड़ा, सचिन शर्मा, मयंक कपूर, धरमपाल शर्मा, संजीव पुरी, मोहनीश बंसल, संजय गर्ग, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ह्रदय की गहराइयों से नमन किया।
टिप्पणियां