सामाजिक सौहार्द के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ भण्डारा
By Harshit
On
- विधान परिषद अध्यक्ष ने प्रसाद वितरण पौधरोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन कर किया शुभारंभ
लखनऊ। धार्मिक सौहार्द के प्रतीक, एवं अदब के शहर लखनऊ में वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए पत्रकार एसोसिएशन ने आपसी एकता, सौहार्द तथा निःस्वार्थ जन सेवा की अदभुत नजीर पेश की। उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन* द्वारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 'संकट मोचन बजरंग बली का विशाल भंडारा' पर्यावरण जागरूकता के सन्देश एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुआ।
पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज, अध्यक्ष हरी ओम शर्मा सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद,अभय अग्रवाल ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।संस्कृति एवं भारतीयता से ओतप्रोत इस पर्व का शुभारम्भ अध्यक्ष विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिँह ने हनुमान जी की स्तुति करके प्रसाद वितरण करने के साथ किया।

भंडारे के शुभारम्भ के बाद उन्होंने परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन और पौधरोपण कर भी किया इस अवसर पर विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिँह ने पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वो के निर्वहन पर हार्दिक बधाई देते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये योगदान को अद्वितीय बताया।

भंडारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिँह ,अपर सूचना सचिव अंशुमान राम त्रिपाठी, एम एल सी पवन सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष परविंदर सिँह ,राज्य मुख्यालय पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी,सचिव शिव सरन सिंह,बिशप अरुण सिँह, फादर सुरेश सिँह, बौद्ध समाज के प्रमुख महेंद्र सिँह ,,विधायक पश्चिम अरमान खान,सपा नेता , राजेंद्र चौधरी, सोनू यादव,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष मो अफजल,लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ,प्रसादम संस्था के फूड मैन विशाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल, सिद्धार्थ कलहंस ,भाजपा नेता मुरलीधर आहूजा भाजपा नेता प्रदीप सिँह बब्बू आचार्य कृष्ण मोहन महाराज , डॉ उमंग खन्ना, डॉ श्वेता सिँह ,व्यापारी नेता संदीप बंसल, संजय गुप्ता, अफजल, पत्रकार आरिफ मुकीम,शेखर पंडित तौसीफ हुसैन,पत्रकार जितेन्द्र कुमार खन्ना,अवधेश, ,अमरजीत,कमल शर्मा, गुप्ता,आदिल, तमन्ना फरीदी,शेखर पण्डित,समाज सेवी , कुदरत खान, मुर्तज़ा अली, आबिद अली सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता संजय गुप्ता ने किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 13:20:28
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
टिप्पणियां