बलरामपुर अस्पताल ने डेंगू दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य कर्मियों ने डेंगू से बचाव के बताए टिप्स

बलरामपुर अस्पताल ने डेंगू दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में डेंगू दिवस पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। गुरूवार को अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय ने जनसमूह को जागरूक करने के लिए एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय के प्रमुखों अन्य कर्मचारियों ने सार्वजनिक स्थलों में डेंगू जैसी महामारी से बचाव के तरीकों पर जानकारी साझा की और सभी ने एक साथ मिलकर जनता को डेंगू अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के साथ सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता की महत्वता पर भी बल दिया गया।
 
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर एनबी सिंह ने डेंगू रोग के खिलाफ जागरूकता में लोगों की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. पवन कुमार ने समस्त सहभागियों को योगदान करने के लिए विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि डेंगू बुखार के संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूकता जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि आयोजन हमारे समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रहा है और हम आगे भी ऐसे सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों को समर्थन करते रहेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाएं और सार्वजनिक स्थानों में डेंगू संक्रमण से बचाव के दिशानिर्देशों का अनुपालन करें। जिससे मच्छर जनित बीमारियों के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां