नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता ओमपति निषाद उर्फ कतली पुत्र संतोषी उर्फ सोठी निवासी पड़रिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 21.05.2025 को इन्डस्ट्रियल एरिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी द्वारा दिनाँक 20.05.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 21.05.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां