यूपी में 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 569 बम मिला
By Harshit
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। इसी के तहत अब तक यूपी में 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक और 569 बम बरामद हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को यह बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
सघन जांच के लिए 464 अंतराज्यीय चेक पोस्ट एवं 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 16 मई तक पुलिस ने अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये। 4763 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया।
इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,74,862 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 9598 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9671 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 569 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 4595 केन्द्रों पर छापेमारी करते हुए 183 केन्द्रों को सीज किया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 Jan 2025 22:32:51
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने दिव्यांग संविदा कर्मी से करीब डेढ साल तक काम करवाकर उसे वेतन नहीं देने और बाद...
टिप्पणियां