नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप मामले के तीन गिरफ्तार, एक नाबालिक निरुद्ध

नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप मामले के तीन गिरफ्तार, एक नाबालिक निरुद्ध

अलवर। जिले के खेड़ली थाने में घर से पिता की दवाई लेने गई नाबालिग युवती से कट्टे की नोक पर अगवा कर गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुध किया है। घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त किया है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मनोज, केदार और होटल संचालक सौदान सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। मामले में अभी अनुसंधान जारी है। मामले की जांच सीओ कठूमर कर रहे है।

घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने तीन युवकों के खिलाफ खेड़ली थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी को कस्बे के के तीन युवक जबरदस्ती रास्ते से कार में अगवा कर ले गए। इसके बाद आरोपितों ने खुद शराब पी और उसे जबरदस्ती पिलाई। फिर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। सुबह पीड़िता वहा से किसी तरह निकल घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। बाद में पीड़ित अपनी मां के साथ थाने पहुंची और तीनों के खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया। मामले में होटल संचालक को भी कमरा देने का सहयोग करने में आरोपित मानते हुए गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने होटल संचालकों से अपील भी की है कि वह किसी भी नाबालिग को किराए पर कमरा नही दे अन्यथा पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

 

 

Tags:

About The Author