जयपुर में पटवारी एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में पटवारी एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर प्रथम टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का मातौर तहसील मुंडावर जिला खैरथल तिजारा के पटवारी अशोक कुमार को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत का इंतकाल खोलने के नाम पर पटवारी अशोक कुमार दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जहां पटवारी ने सत्यापन करवाये जाने पर दौरान पटवारी ने पांच सौ रूपये रिश्वत के मांग कर प्राप्त किये एवं पांच सौ रुपये परिवादी से पूर्व में लिये जा चुके थे। शेष एक हजार रुपये की रिश्वत के साथ पटवारी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां