बीकानेर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6

बीकानेर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6

बीकानेर । रविवार दोपहर 12:58 बजे बीकानेर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 72 किलोमीटर दूर जसरासर के महरामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई।

अचानक आए झटकों के कारण लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासीयों के अनुसार अचानक सब कुछ हिलने लगा। रामकुमार हर्ष और अन्य स्थानीय लोगों ने भी झटकों को महसूस करने की बात कही। हालांकि, अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का असर बीकानेर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी देखा गया। जलदाय विभाग के कर्मचारी श्याम नारायण रंगा ने बताया कि शहर के कई इलाकों में झटके महसूस हुए। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों में धरती हिलने के दृश्य कैद हुए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां