ओवरलोड के चलते बिजली जीएसएस में आग, एक घंटे ठप रही दर्जनों गांवों की सप्लाई

ओवरलोड के चलते बिजली जीएसएस में आग, एक घंटे ठप रही दर्जनों गांवों की सप्लाई

दौसा। दौसा जिला मुख्यालय पर सोमवार रात 220 केवी जीएसएस पर गर्मी होने से आग लग गई, हालांकि विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर समय रहते काबू कर लिया। जिसके चलते आग विकराल रूप नहीं ले सकी, लेकिन जीएसएस पर आग लगने से देर रात को शहर की बिजली करीब एक घंटे तक गुल रही। घटनाक्रम वक्त मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना था कि इस फीडर से 132 तूंगा की सप्लाई की जा रही थी। इस दौरान अत्यधिक तापमान के कारण सिटी फीडर में आग लग गई। इससे दौसा शहर समेत नांगल राजावतान व तूंगा की सप्लाई ठप हो गई। जिसके बाद लालसोट से तूंगा की सप्लाई चालू की गई। बाद में नांगल व दौसा की सप्लाई भी रीस्टोर कर ली गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी और बिजली का ओवरलोड होने से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रयास किया जा रहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिले और उन्हें परेशानी नहीं हो। वहीं दूसरी ओर नौतपा में भीषण का दौर जारी है। दौसा जिले में भी अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ने से ओवरलोड़ के कारण अघोषित कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। इससे लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मृदा नमूना संकलित किए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया। मृदा नमूना संकलित किए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया।
संत कबीर नगर, 25 अप्रैल 2025(सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ राकेश...
कृषि सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूपी बोर्ड रिजल्ट में एलपीएस के विद्यार्थियों का दबदबा
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति/संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न
प्रत्येक पात्र व्यक्ति शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हो लाभान्वित=डी एम
औषधियों के लिए घातक हो सकता है बढ़ता तापमान: सुनील