सीएम भजनलाल बुधवार को जोधपुर में
जोधपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार बुधवार को जोधपुर आएंगे। वे बुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे विकसित संकल्प यात्रा कैंप में शिरकत करने के लिए बोरानाडा जाएंगे। इसके बाद वे माता का थाना क्षेत्र में ब्रह्मासिंह परिहार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर को वह रावण चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्म मेले का उद्घाटन करेंगे। दिन के अंतिम कार्यक्रम के रूप में वह सरदारपुरा गांधी मैदान में निर्मल गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रवि शंकर ब्लड डोनेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आने का कार्यक्रम प्राप्त होते ही प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। सीएम जहां-जहां कार्यक्रम में जाएंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।
टिप्पणियां