कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2552 टेबल पर कुल 4180 राउंड में होगी वोटों की गिनती

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2552 टेबल पर कुल 4180 राउंड में होगी वोटों की गिनती

जयपुर। प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर आज सुबह 08 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम मतों की गणना प्रारंभ होगी। इस बार विधानसभा चुनाव में 1863 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केन्द्र में सुरक्षा मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं। मतगणना का दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केवल अधिकृत पास-धारक व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल बनाए गये हैं, जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट एवं ईवीएम की मतगणना के लिए की गई है। आयोग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो जिलों में पहुंच चुके हैं।

गुप्ता ने बताया कि ईवीएम की मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। इसी प्रकार, पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। माइक्रो ऑब्जर्वर केन्द्र सरकार के विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे। प्रदेश में गणना के लिए 2552 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम मतगणना के लिए कुल 4180 राउंड होंगे। सबसे अधिक 34 राउंड शिव विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होंगे। ईवीएम व पोस्टल बैलेट की टेबल पर अभ्यर्थी के काउंटिंग एजेन्ट रहेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचने के लिए विधानसभा क्षेत्र वार पृथक-पृथक मार्ग, रास्ता, व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसका सीसीटीवी कवरेज होगा।

गुप्ता ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालयों पर सुबह 08 बजे विधानसभा क्षेत्र वार प्रारम्भ होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के आधे घण्टे बाद प्रात: 8:30 बजे ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। विधानसभा के पोस्टल बैलेट की मतणना समाप्त होते ही अभ्यर्थी वार डाक मतपत्रों के परिणाम की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जायेगी तथा दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ होगी। मीडिया को भी इसकी जानकारी मीडिया सेन्टर में दी जायेगी। इसके लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी समन्वय बनायेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हुए हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की ओर...
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की