जिले में मोबाइल की बैटरी विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत

जिले में मोबाइल की बैटरी विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत

मुंबई। जालना जिले के भोकरदन तहसील के कुंभारी गांव में चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी में अचानक विस्फोट होने पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार संभाजीनगर जिले के सिल्लोड के अमठाना गांव का निवासी समर्थ परशुराम तायडे सोमवार को अपने मामा के घर कुंभारी गांव में आया था। सोमवार रात को समर्थ चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन के पास चला गया और उसने जैसे ही मोबाइल उठाकर कान से लगाया, तभी मोबाइल की बैटरी में विस्फोट हो गया। बैटरी विस्फोर्ट से समर्थ बुरी तरह घायल हो गया। परिजन और गांव वाले उसे लेकर जालना जिला ग्रामीण अस्पताल में पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से कुंभारी गांव और अमठाना गांव में सनसनी फैल गई है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां