एसबीआई के एटीएम को काटने के मामले में दो गिरफ्तार, चार फरार
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक सप्ताह पहले खिलचीपुर नाका स्थित एसबीआई के एटीएम काटने के प्रयास के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपितों ने अन्य चार साथियों के नाम उजागर किए साथ ही उनके कब्जे से वारदात में उपयोग की गई कार सहित अन्य सामग्री बरामद की। राजगढ़ एसडीओपी दिनेश शर्मा ने शनिवार शाम को आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 20 मार्च की रात को अज्ञात बदमाशों ने खिलचीपुर नाका स्थित एसबीआई के एएटीएम को काटने का प्रयास किया, मामले में अज्ञात के खिलाफ 379, 511, 427, 467, 468, 471 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, एएसपी आलोक शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना और टोल नाका के फुटेज के आधार पर सीयाज कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 6871को ट्रेस किया साथ ही संदेही राम सिकरवार और दीपक मौर्य निवासी मुरैना को पकड़ा गया,पूछताछ पर आरोपितों ने जुर्म स्वीकार करते हुए साथी निरंजन जाटव, धर्मेन्द्र जाटव, अनिल जाटव व सूरज के नाम उजागर किए और घटना में प्रयुक्त कार व गैस कटर मुरैना में होना बताया। आरोपितों ने बताया कि योजना के अनुसार 17 मार्च को सूरज को राजगढ़ भेजा गया, जिसने एटीएम चिन्हित किया और 20 मार्च को बुआ के लड़के अंकित से खाटूश्याम जाने का बहाना लेकर कार मांग लाया, जिसकी नंबर प्लेट बदली गई, गैस कटर, स्प्रे सहित अन्य सामान अनिल लेकर आया, जिन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मामले में अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियां