पत्नी और बच्चों पर दराते से हमलाकर खुद काे मारा, चारों का इलाज जारी
.jpg)
खंडवा। खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र में रविवार रात एक व्यक्ति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी और दाे बच्चाें पर दराते से हमला कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर भी दराते से वार कर घायल कर लिया। घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम राजपुरा में रहने वाले कालू खतवासे ने चरित्र संदेह में अपनी पत्नी पार्वतीबाई (40), बेटी नंदनी खतवासे (16) और बेटा शिशुपाल (14)पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने खुद पर भी वार कर लिया। सभी के सिर और गले में गंभीर चोट आई हैं। सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी पर चरित्र संदेह के कारण यह वारदात की। उसकी मंशा पत्नी और बच्चों को जान से मारने की थी। इसके बाद रविवार रात को पहले पत्नी पार्वतीबाई पर दराते से हमला किया, इसके बाद बीच बचाव करने आए दोनों बच्चों पर भी हमला कर दिया। बेटी ने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। इसके बाद डायल 100 टीम ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 16 वर्षीय बेटी की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आज (साेमवार काे) घटनास्थल का मुआयना करेगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां