हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर। थाना गौरिहार में हुई हत्या की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीड़ित के शरीर के नाजुक अंग पर हंसिए से प्रहार कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को फरियादी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पहरा द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसका भाई रात्रि में करीब 3:30 बजे घर से पड़वार हार वाले खेत पर पानी लगाने गया था। सुबह 5 बजे लौटकर आया तो देखा कि उसका लोअर खून से लथपथ है। भाई द्वारा बताया गया कि खेत से जब वह घर लौट रहा था तभी ग्राम ईश्वरीपुरा के पास आरोपी के घर के पास पहुंचा, दोनों आरोपियों निवासी ईश्वरीपुरा रास्ता रोककर पकड़कर उसे घर के अंदर ले गए। एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया व दूसरे आरोपी ने धारदार हसिया से शरीर के नाजुक अंग पर हमला कर दिया। पीडि़त को उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की खोजबीन प्रारंभ कर दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक गजेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संभावित स्थानों में दबिश दी गई। हत्या के प्रयास की घटना कारित कर भाग रहे दोनों आरोपियों को सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर बारीगढ़ रोड ग्राम बलरामपुर पुल के पास से 24 घंटे के अंदर हिरासत में लिया गया। विवेचना में आरोपी उम्र 39 साल एवं आरोपी उम्र 50 साल निवासी ग्राम ईश्वरीपुरा द्वारा पुरानी बुराई पर से हुए झगड़े पर अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के पास से खून लगा हुआ धारदार हथियार हंसिया जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक गजेंद्र सिंह धाकड़, चौकी प्रभारी पहरा उप निरीक्षक संजय पांडेय, सउनि धर्मेंद्र त्रिपाठी, सउनि राजकुमार सिंह, सउनि जीवन लाला प्रजापति, सउनि प्रदीप सिंह, प्र आर राजन सिंह, आरक्षक राममूर्ति जुलनिया, दीपसिंह, शिवम परमार, अमित शर्मा, कुलदीप राय, कमलेश लोधी, प्राण सिंह, शिवम मिश्रा, दीपक सिंह, जगमोहित सिंह, सूरज प्रजापति,पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला
मुम्बई, 24 जून 2025। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की पुण्यभूमि पर तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों- अहिंसा, समता, सत्य...
'सितारे जमीन पर' की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट, 8.50 करोड़ रुपये कमाए
बॉक्स ऑफिस पर 'कुबेर' की रफ्तार धीमी, कारोबार में गिरावट दर्ज
'सरदार जी-3' पर उठे सवालों का दिलजीत ने दिया जवाब
नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग को लेकर सनी देओल ने खुद को बताया नर्वस
 मंडला कलेक्टर और एसपी ऑफिस के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत