दुर्गम क्षेत्र में बसे जिले के गाँवों में भी हो रहा है बी-1 का वाचन

 जिले में राजस्व महाअभियान के तहत अब तक 574 गाँवों में हुआ बी-1 का वाचन

दुर्गम क्षेत्र में बसे जिले के गाँवों में भी हो रहा है बी-1 का वाचन

ग्वालियर। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में बसे गाँवों में भी राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व विभाग के दल बी-1 का वाचन और राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र में बसे गाँव बसई में पहुँचने के लिये राजस्व विभाग के दल ने नाव से आसन नदी पार की और ग्रामीणों के समक्ष बी-1 का वाचन किया। इस गाँव को जोड़ने वाला रास्ता वनांचल क्षेत्र से होकर गुजरता है और थोड़ा लम्बा भी है। इस वजह से गाँव में जल्द पहुँचने के लिये राजस्व विभाग का दल नाव से इस गाँव में पहुँचा। बसई में बी-1 के वाचन के साथ-साथ राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण की रूपरेख भी तय की। साथ ही उनकी माँगें भी दर्ज कीं। बसई वासियों का कहना था कि उनके गाँव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला व लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है। गाँव के पात्र लोगों को नि:शुल्क राशन भी मिल रहा है।

राजस्व महाअभियान जिले के ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। भू-अभिलेखों में दर्ज जानकारी भी उन्हें अपने गाँव में ही इस अभियान के माध्यम से आसानी से मिल रही है। गाँव-गाँव में बी-1 सहित अन्य दस्तावेजों का वाचन अभियान में संलग्न मैदानी राजस्व अमले द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 574 गाँवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की डबरा तहसील में राजस्व महाअभियान के तहत अब तक 115 गाँवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह मुरार तहसील के 63 गाँव, तहसील तानसेन 67, घाटीगाँव के 96, चीनौर के 75, सिटी सेंटर तहसील के 19, ग्वालियर के 22, भितरवार के 58 व ग्वालियर ग्रामीण के 59 गाँवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाअभियान की जानकारी गाँव-गाँव में दी जाए और राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत सभी राजस्व गतिविधियाँ संचालित की जाएँ।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
देहरादून। राज्य में अब तक चार 80 हजार 788 वाहन चारधाम पहुंच चुके हैं अभी भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री...
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव
पूविवि में 17-18 अक्टूबर को होगी एमएड की काउंसिलिंग : कुलसचिव