ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में दवा का छिड़काव करेंगे किसान: सांसद गुप्ता
मन्दसौर। सांसद सुधीर गुप्ता गुरुवार को सीतामऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाए गए। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया। उसके पश्चात शिविर में स्कूल के नन्ही-नहीं बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में 26 जनवरी तक चलेगी । इस यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी दी जा रही है एवं हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया जा रहा है। सांसद गुप्ता ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिये बनाये गये एग्री ड्रोन से किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
टिप्पणियां