बैंक में 42 लाख की लूट, बैंक का कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

बैंक में 42 लाख की लूट, बैंक का कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम फतेहपुर में मध्यांचल बैंक में लाखों की लूट का मामला जैसे ही सामने आया पुलिस के हाथ पैर फूल गए। दमोह जिले के इतिहास का यह एक बड़ा मामला बताया जा रहा था। दमोह के पुलिस अधीक्षक श्रुत कृति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने स्वयं कमान संभाली और मामले को सुलझाने के लिए जिले की समस्त थाने के पुलिस को घेराबंदी के निर्देश दे दिए। वही सागर संभाग के डीआईजी भी सूचना मिलते ही मौका स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर कार्यवाही प्रारंभिक की तो मामला निकलकर सामने आया कि जिस मध्यांचल ग्रामीण बैंक में लूट हुई है उसी का कर्मचारी जो अस्थाई कर्मचारी है द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में वास्तविकता नजर इसके लिए उसने स्वयं को घायल भी करवाया तथा साथियों के द्वारा कुछ नोटों की गड्डियां यहां वहां नालियों में फेंक दी गई । पुलिस की सूझबूझयता और सक्रियता के चलते मंगलवार देर रात पूरे मामले को सुलझा लिया गया। मामले में बैंक कर्मचारी ही आरोपित निकले। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया 42 लख रुपए की राशि जब्त कर ली गई है तीन आरोपित बनाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है । लूट की बड़ी घटना की गुत्थी सुलझाने में दमोह साइबर सेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कनाडा : मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में कनाडा : मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में
ओटावा । कनाडा में हुए संघीय चुनावों में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी ने लगातार चौथी बार...
सीआईएससीई  बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को डिजिलॉकर पर कैसे चेक कर सकेंगे? 
पाकिस्तानी का समर्थन करना पड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा
जस्टिस बीआर गवई मूल रूप से महाराष्ट्र के अमरावती  के रहने वाले 
 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना