जिला अस्पताल में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या, आरोपी युवक ने चाकू से किया हमला

जिला अस्पताल में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या, आरोपी युवक ने चाकू से किया हमला

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर में एक युवक ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक छात्रा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वह ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी। इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक काली शर्ट पहने युवक ने पहले उसे पीटा। इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। छात्रा की पहचान सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली में रहने वाले हीरालाल चौधरी की बेटी संध्या चौधरी(18) के रूप में हुई है। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा संध्या चौधरी पुत्री हीरालाल चौधरी अस्पताल आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे काले रंग की शर्ट पहने एक युवक ने अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड के 22 नंबर रुम के सामने छात्रा पर अचानक हमला कर दिया। इसके बाद वह भाग गया। सूचना मिलते ही एसडीएम, थाना कोतवाली प्रभारी गौरव चाटे और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। इसी बीच छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। परिजन ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि जब तक आरोपी को देख नहीं लेते, चक्काजाम खत्म नहीं करेंगे। डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा जिला अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी। उसके पिता सब्जी बेचते हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि कितने वार किए गए हैं। आरोपी कौन है, इसकी भी पड़ताल जारी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस
हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार शूटिंग रेंज में आज से स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल की...
गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा
सोनारपुर में बड़ा रेल हादसा टला, मेटाडोर को घसीटती रही ट्रेन
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही
यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा