67वीं शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

 67वीं शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

मंदसौर। 67वी शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता के दौरान रविवार को बालिका वर्ग में 14 वर्षीय 17 वर्षीय 19 वर्षीय मैच खेले गए। इस दौरान सभी संभाग के कोच ऑफिशियल मैनेजर उपस्थित रहे। आज के मैच जिला खेल अधिकारी बी एल बोरीवाल, प्राचार्य धर्मपाल देवड़ा, जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव अविनाश उपाध्याय, की उपस्थिति में शुरू हुआ। जिसमें सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू किया गया यह मैच जिला स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव राकेश श्रीवास्तव कोच सचिन काले, एवं बाहर संभाग से आए हुए सभी प्रशिक्षकों के द्वारा अलग-अलग मैच करवाए गए जिसमें कंटिन्यू 10 मैच खेले गए जिसमें 14 वर्षीय बालिका वर्ग में रीवा वर्सेस नर्मदा पुरम के बीच खेला गया। जिसमें 4-0 से रीवा विजेता रहा दूसरा मैच इंदौर वर्सेस सागर के बीच खेला गया। जिसमें 3-0 से इंदौर विजेता रहा, 19 वर्षीय बालिका तीसरा मैच इंदौर वर्सेस भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें 5-0 से इंदौर विजेता रहा 17 वर्षीय बालिका मैच जबलपुर वर्सेस इंदौर के बीच खेला गया जिसमें 0-6 से इंदौर विजेता रहा पांचवा मैच उज्जैन वर्सेस रीवा के बीच खेला गया जिसमें 2-0 से उज्जैन विजेता रहा 14 वर्षीय बालिका मैच जबलपुर वर्सेस नर्मदा पुरम के बीच खेला गया जिसमें 0-0 से डरा रहा सातवां मैच उज्जैन वर्सेस सागर के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन 10-0 से विजेता रहा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...