अलकतरा फैक्ट्री में विस्फोट से गैस रिसाव से कई लोग बीमार, सड़क जाम

पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह स्थित एसटीपी लिमिटेड (अलकतरा फैक्ट्री) में गुरुवार रात एक पुराने स्टोरेज टैंक में जोरदार धमाका होने से फैक्ट्री परिसर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि घटना के समय टैंक के पास कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री परिसर में सायरन बजा और प्रबंधन ने तुरंत झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही डिमना से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। फैक्ट्री के जीएम रविंद्र नाथ ने बताया कि जिस टैंक में विस्फोट हुआ उसमें 20 टन अलकतरा रखने की क्षमता है और तापमान 500 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह टैंक काफी पुराना हो चुका था, जिसकी वजह से गर्मी बढ़ने से टैंक फट गया और आग लग गई।
इस हादसे के बाद टैंक से निकली गैस तेजी से फैलकर करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बालीगुमा के सूखना बस्ती तक पहुंच गई, जिससे कई लोग बीमार पड़ गए। कई लोगों को बेचैनी और उल्टी की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में डिमना-पटमदा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है। पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार और एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएसपी ने प्रबंधन से पूछा कि इको सेंसेटिव जोन में फैक्ट्री का संचालन कैसे हो रहा है, जिस पर प्रबंधन ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया। डीएसपी ने कहा कि कोर्ट के आदेश की प्रति प्रस्तुत करने के बाद ही फैक्ट्री दोबारा शुरू होगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां